बेटा होने का वजीफा
बेटा होने का वजीफा, हमारे जो दोस्त अहेबाब बेटे की चाहत रखते हैं। उनके लिए हम बेहतर वजीफा लेकर आए हैं। जिसकी मदद से वह अपने घर में अल्लाह तबारक व ताला के खजाना में से बेटे की रहमत पा सकेंगे।या वजीफा कुरान ए पाक का बेहद ही मुशर्रफ और अमल किया हुआ वजीफा है।
जिसकी मदद से जो लड़के की चाहत रखते हैं उनकी यह ख्वाहिश इंशा अल्लाह ताला रब के फजलो करम से जरूर पूरी होगी।अल्लाह रब्बुल इज्जत पर यकीन कर आप इस वजीफे को कायम करें।कुराने पाक में बेशुमार फजीलत ए मजबूत है कुरान ए पाक को देखना सुनना पढ़ना चूमना बेशुमार फजीलत बकस्ता है।
- वजीफा बेहद ही आसान है इस वजह को करने की कोई भी शर्त मुकर्रर नहीं है।इस वजीफे को औरतें करें या वजीफा औरतों के लिए हैं।औरतें हर नमाज के बाद सूरह अंबिया की आयत नंबर 89 पारा 17 में मौजूद है।ربلاتذرنيفرداوأنتخيرالورثن इस आयत को आपको 100 बार हर नमाज के बाद रोजाना पढ़ते रहना है। इस आयत को पढ़ने से पहले आपको तीन तीन बार दरूदे पाक पढ़ना है।
- इंशाल्लाह इस वजीफे के अमल से आपके घर में बेटा मुनव्वर पैदा होगा।इस वजीफे को करने के लिए कोई भी वक्त मुकर्रर नहीं हैं आप किसी भी नमाज के बाद पाक जगह बैठकर इस छोटी सी आयत को पढ़े। अल्लाह ताला की बारगाह इलाही में अपनी ख्वाहिश को जाहिर करें। अल्लाह तबारक व ताला हम सब की तमन्ना आरजू को पूरा करने वाला है।इंशा अल्लाह इस वजीफे की बरकत से आप केघर में बेटा पैदा होगा।साथ ही साथ अपने माल का कुछ हिस्सा जकात करें।